Deedwana: देश के बड़े आंदोलनों में से एक डाबड़ा कांड (Dabda scandal) की रविवार को 75 वीं बरसी है. आजादी से पूर्व 13 मार्च 1947 को आज के दिन सामन्तशाही के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन (Protest) कर रहे किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए निहत्थे किसानों (Farmers) पर सामंतों ने गोलियां चलाई जिसमें 5 किसान शहीद हो गए थे. इस दिन को उसके बाद से ही डाबड़ा कांड के नाम से जाना जाता है.