Rajasthan SOG Raid News: राजस्थान की SOG टीम ने पीटीआई भर्ती परीक्षा-2022 को लेकर बुधवार शाम को MP की श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी (Sri Sathya Sai University) में अचानक छापेमारी की कार्रवाई की. टीम ने रात 11 बजे तक डॉक्यूमेंट्स की जांच की. जहां से 67 डिग्रियों के डॉक्यूमेंट्स जब्त किए. इसके अलावा बताया जा रहा है कि टीम ने यूनिवर्सिटी से हार्ड डिस्क और डॉक्यूमेंट्स भी अपने कब्जे में लिए हैं. #fakecertificate #sog #rajasthan #sathyasaiuniversity #crimenews #rajasthannews #fakecertificates #ndtvrajasthan #rajasthannewsvideo #sogaction #bhopal #sehore #rkdfuniversityexamnews