Fake Disability Certificate: राजस्थान में बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी कंचन चौहान के नायब तहसीलदार पद पर नियुक्ति को लेकर विवाद गहरा गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की परीक्षा विशेष योग्यता वर्ग में पास की और नौकरी हासिल की। अब इस मामले में विधायक शंकर सिंह रावत का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। रावत ने इसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा फैलाई गई फर्जी शिकायत बताया है और कहा है कि उनकी बेटी का प्रमाण पत्र बिल्कुल सही है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि सच जल्द सामने आ जाएगा और इसमें कुछ मंत्री भी शामिल हैं जो इस मामले को तूल दे रहे हैं