नागौर के भदवासी गांव में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस और सहकारिता विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 3000 से अधिक सफेद बैग और Glare Agro के नाम से छपे 190 बैग बरामद किए गए, जिन्हें जब्त कर नागौर के गोदाम में रखा गया है।