Falgun Lakkhi Fair: Khatu Shyam के बाजार 30 घंटे बाद हुए गुलजार, हो गई सहमति?

  • 6:10
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2025

Khatu Shyam Falgun Lakkhi Fair:लगभग 30 घंटे तक खाटू श्याम जी के बाजार बंद रहने के बाद खाटी के बाजार खुल गए. प्रशासन और व्यापारियों के बीच लंबे दौर की वार्ता के बाद आम सहमति बनी और बाजार खुल गए. लेकिन इसके लिए जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम और आईजी अजय पाल लांबा को खाटू धाम पहुंचना पड़ा और मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेना पड़ा. बैवार्ता के दौरान प्रसासन ने कहा कि जितना संभव हो सकेगा स्थानीय औरआमजन को परेशान नहीं होने दी जायेगी. #khatushyam #sikarnews #khatushyamji #rajasthannews #falgunlakkhifair #rajasthan

संबंधित वीडियो

CANCER_RAJ_1PM
10:37
सितंबर 09, 2025 14:13 pm IST