CM Bhajanlal Sharma Attack on Congress: जम्मू कश्मीर ( J&K ) में धारा 370 समाप्त किए जाने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. चुनाव आयोग द्वार जारी प्रोग्राम के अनुसार जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सिंतबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद अब सभी राजनीतिक दलें अपनी-अपनी तैयारी में लग गई है. इसी कड़ी में शनिवार को नेशनल कॉफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पूर्व कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा की.