राजस्थान में किसान प्याज की कीमतों को लेकर गहरे संकट में हैं। इस साल बंपर पैदावार होने के बावजूद मंडियों में प्याज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं, जिससे किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है। अलवर के राजगढ़ में तो किसानों ने अपनी दो ट्रॉली प्याज नदी में फेंक दी, वहीं जोधपुर और उदयपुर में भी किसान मायूस हैं। मूंगफली किसानों का भी हाल बेहाल है, फलौदी मंडी में किसानों ने तालाबंदी कर दी है। क्या सरकार किसानों की मेहनत का सही दाम दिला पाएगी? देखिए NDTV राजस्थान की यह ग्राउंड रिपोर्ट।