Rajasthan News: भारतीय सेना के जवान देश की रक्षा के लिए थार रेगिस्तान (Thar Desert) से लेकर सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) तक तैनात हैं. हालांकि, कुछ असुविधाओं के लिए जवानों को इन जगहों पर काफी मशक्कत करनी होती है. लेकिन सेना के जवानों की जरूरतों को देखते हुए फुटवियर डिजायन एंड डेवलममेंट इंस्टीट्यूट (FDDI) ने एक स्पेशल बूट (Special Boot) तैयार किया है. जो थार के रेगिस्तान के धोरों की 50 डिग्री तापमान के साथ सियाचिन ग्लेशियर के -40 डिग्री सेल्सियस के तापमान में सेना के जवानों के पैरों के लिए आरामदायक होगा.