Pali Mysterious Disease: राजस्थान के पाली जिले के बाली उपखंड के आदिवासी क्षेत्र में एक ऐसी बीमारी फैलने की बात सामने आई है. ऐसा कहा जा रहा है कि मरीज को तीन से चार दिन बुखार और सिरदर्द रहता है और फिर उसकी मौत हो जाती है. हालांकि यह भी बात सामने आई है कि यहां रह रहे लोग झोला झाप डॉक्टरों के चंगुल में फंसे हुए हैं. कथित रूप से यहां 90 लोगों की अब तक जान जाने की बात कही जा रही है. हालांकि सरकारी अस्पताल के अधिकारी इस बारे में जानकारी दी है कि इलाके में ऐसी कोई बीमारी नहीं है. #PaliNews #MysteriousDisease #rajasthanhealth #TribalBelt #healthcrisis #breakingnews #BaliPali #UnknownIllness #adivasinews