Fire incident in Jodhpur: Bangle Factory की आग को बुझाने में जुटी IAF और मिलिट्री की दमकल Team

  • 8:26
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2025

Fire incident in Jodhpur: गुरुवार रात जोधपुर में दो जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं. कबीर नगर की चूड़ी फैक्ट्री और आंगनवा रोड के केमिकल गोदाम में लगी आग से हड़कंप मच गया. 14 दमकलों और स्काई लिफ्ट की मदद से आग बुझाने की कोशिश जारी है. चूड़ी के फैक्ट्री गोदाम में आग लगने से काफी धुआं उठने लगा और इससे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

संबंधित वीडियो