Gulabi Sundi in Crops: सरहदी जिले श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) में इस बार नरमा और कपास की बुआई काफी कम क्षेत्र में हुई है. पिछले सीजन से तुलना करें तो इस बार मात्र बीस प्रतिशत क्षेत्र में किसानों ने बुआई की है. इसकी सबसे बड़ी वजह है पिछले सीजन में गुलाबी सुंडी से फसलों का खराब होना...आपको बता दें कि पिछले साल गुलाबी सुंडी की वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था और इस बार भी कृषि विभाग की तरफ से गुलाबी सुंडी के प्रकोप की संभावना जताई गई है. हालांकि कृषि विभाग की तरफ से किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है. किसानों का कहना है कि पिछले साल उनके फसल की लागत भी नहीं निकल पाई थी. इसलिए इस बार कपास और नरमा छोड़कर उन्हें गवार और मूंग की फसलों की तरफ जाना पड़ रहा है. इसी मुद्दे पर देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट