Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा जिले में डोली, अराबा और कल्याणपुर के लोग प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं. इलाके के सभी लोग जोधपुर से आने वाले प्रदूषित पानी से परेशान हैं. यह समस्या 2008 से है, लेकिन अभी तक इसका कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया है. इसीलिए 1 सितंबर को ग्रामीणों ने हाईवे पर प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है. #RajasthanNews #Balotra #PollutedWater #JodhpurIssue #VillagersProtest #EnvironmentalCrisis