Rajsamand News : क्षेत्र के धायल गांव के उथड़ों की भागल में करीब 3 दिन पुराना पैंथर(Panther)का शव मिला है. इसका जबड़ा व चारों पंजे गायब थे. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उसने पैंथर के शव को कब्जे में लिया.