केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर दौरे पर रहे, जहां उन्होंने जीएसटी बचत उत्सव के तहत व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें स्वदेशी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के 11 साल पूरे होने पर कहा कि इस अभियान ने भारत की वैश्विक छवि को बदला है और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दिया है। मंत्री ने 'मेक इन इंडिया' के तहत स्वदेशी उत्पादों को बेचने और खरीदने पर जोर दिया ताकि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और रोजगार के अवसर बढ़ें.