Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी से पहले ही छोटी काशी के गणेश मंदिरों में आस्था और भक्ति का सागर उमड़ रहा है. बुधवार से शहर के प्रमुख मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में नौ दिवसीय भगवान श्रीगणेशजी महाराज जन्मोत्सव का आगाज हुआ. दूसरे दिन के महोत्सव में सुबह 501 महिलाएं कलश यात्रा में पहुंची. महिलाएं अपने साथ शिवमन्दिर से कलश में जल लेकर पहुंची. इसके बाद मंदिर में महिलाओं के ले गए कलश से भगवान श्री गणेश का अभिषेक किया गया. इसके बाद गणेश जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया. #ganeshghaturthi #latestnews #rajasthan #motidungriganeshtemple