Rajasthan Congress News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा राजस्थान में घोषित नए जिला अध्यक्षों की सूची में, डूंगरपुर जिले की कमान विधायक और राजस्थान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा को सौंपी गई है. यह नियुक्ति इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि वे 39 साल बाद डूंगरपुर कांग्रेस के दूसरे एसटी (ST) जिलाध्यक्ष बने हैं. इससे पहले, 1980 से 1986 तक भीखा भाई इस पद पर रहे थे. #RajasthanCongress #GaneshGhoghra #DungarpurNews #AICC #RajasthanPolitics #DungarpurCongress #STLeader #CongressNews #GovindSinghDotasra #RajasthanNews