Gangster Rohit Godara News: राजस्थान के गंगानगर शहर के एक जाने-माने न्यूरोसर्जन को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा (Rohit Godara ) के नाम से जान से मारने की धमकी और साथ में 5 करोड़ रुपये की रंगदारी ( Extortion) मिली है. रंगदारी न देने पर उन्हें हाल ही में कुचामन (Kuchaman) में हुई जिम हत्या जैसी अंजाम भुगतने की खुली धमकी दी गई है.गैंगस्टर ने यह धमकी डॉक्टर को व्हाट्सएप पर टेक्स्ट और ऑडियो मैसेज के जरिए दी है. #gangsterrohitgodara #Kuchaman