राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर जिले (Ajmer district) के ब्यावर शहर में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. बलाड रोड स्थित सुनील ट्रेडिंग कंपनी में टैंकर से गैस खाली करते समय नाइट्रेट का रिसाव हो गया. इस घटना में 30 से अधिक लोग बीमार हो गए, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत गैस प्रभावित लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही केमिकल फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र को खाली करवा दिया गया.