Gas Leak in Beawar: अजमेर गैस लीक में बड़ा Update, रिहायशी इलाके में Illegal तरीके चल रही थी Factory

  • 8:50
  • प्रकाशित: अप्रैल 01, 2025

अजमेर गैस कांड (Ajmer Gas Scandal) में बड़ा अपडेट यह है कि एक रिहायशी इलाके में अवैध रूप से फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस फैक्ट्री का संचालन आवासीय पट्टे पर व्यवसायिक रूप से हो रहा था, और फायर सेफ्टी की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया गया था और न ही पॉल्यूशन विभाग से कोई अनुमति ली गई थी. 

संबंधित वीडियो