Rajasthan Politics: टोंक की देवली-उनियारा सीट से उपचुनाव लड़ने वाले नरेश मीणा और उनके कई समर्थकों की रिहाई के लिए रविवार को नागरफोर्ट में महापंचायत आयोजित की गई है. नरेश मीणा उपचुनाव के दिन एसडीएम के साथ हुए थप्पड़कांड में जेल में बंद हैं. टोंक के नागरफोर्ट में हुई महापंचायत में सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. #RajasthanNews #NareshMeena #TonkDistrict #Mahapanchayat #PoliticalSupport #Jail #ByElection