Sikar News: नंदी को बोलेरो ने मारी टक्कर, आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस!|Rajasthan | Viral Video

  • 5:42
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2025

 

 

सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र में बावरियों के मोहल्ले में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब बेरहमी से एक सांड को गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैैल गया. मंगलवार देर रात थाने पर जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन कर ल‍िया. पुल‍िस ने आरोपियों के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज कर ल‍िया.

संबंधित वीडियो