Jaipur School News: जयपुर के एक नामचीन स्कूल में स्विमिंग कोच (Swimming Pool) द्वारा 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता स्कूल में स्विमिंग की ट्रेनिंग ले रही थी. आरोप है कि ट्रेनिंग के दौरान कोच अनुचित तरीके से व्यवहार करता था और अश्लील हरकतें करता रहा. जानकारी के अनुसार आरोपी स्विमिंग कोच अंबरीश शर्मा पिछले 10 साल से इसी स्कूल में पदस्थापित है. पीड़िता का आरोप है कि वह पिछले दो साल से लगातार उसे परेशान कर रहा था. छात्रा ने मानसिक रूप से परेशान होकर अपनी आपबीती मां को बताई, जिसके बाद मां ने स्कूल प्रशासन को शिकायत दी. #JaipurNews #SchoolSafety #JaipurPolice #RajasthanCrime #SwimmingCoach #ShamefulIncident #JusticeForDaughters #CrimeNewsHindi #BreakingNewsJaipur #GirlsSafety #SchoolCrime #RajasthanNews #EducationNews