NSG Commando Bajrang Arrest: राजस्थान में ATS और ANTF की संयुक्त टीम ने तेलंगाना और ओडिशा से बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी राजस्थान में करने वाले कुख्यात को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बजरंग जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम था. वह सीकर जिले के फतेहपुर शेखावटी थाने के कांगरा गांव का रहने वाला है. ओडिशा-तेलंगाना के मध्य गांजा तस्करी के अवैध धंधे का एक मुख्य सूत्रधार रहा है. लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि बजरंग गांजा तस्करी का कुख्यात बनने से पहले देश के लिए मर मिटने वाला सिपाही था. वह NSG कमांडों में अपनी सेवाएं दे चुका है. इतना ही नहीं उसने कई बड़े कारनामे किए. लेकिन इसके बाद उनसे अपराध का रास्ता चुना और गांजा तस्करी का इनामी कुख्यात बन गया.