NDTV की खबर का बड़ा असर हुआ है! फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने के मामले में राजस्थान सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। अब प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों का दोबारा मेडिकल परीक्षण होगा। DOP सचिव के.के. पाठक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। मेडिकल बोर्ड द्वारा यह जांच की जाएगी कि दिव्यांगता स्थायी है या नहीं और उसकी गंभीरता कितनी है। NDTV ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद सरकार हरकत में आई। देखें पूरी रिपोर्ट और जानें इस बड़े खुलासे का हर पहलू।