राजस्थान की सियासत में खुद को तीसरे विकल्प के तौर पर स्थापित करने में जुटे हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर में RLP के स्थापना दिवस पर जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने 2028 के विधानसभा चुनावों के लिए अभी से हुंकार भरते हुए 'भाजपा हटाओ, कांग्रेस हराओ, RLP लाओ' का नया नारा दिया। बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वे दोनों ही पार्टियों को उखाड़ फेंकेंगे। वहीं, बीजेपी ने बेनीवाल के इन दावों को 'दिन में देखा हुआ सपना' बताया और अपनी मजबूती का दावा किया। क्या बेनीवाल 2028 तक इस सोच पर कायम रह पाएंगे और जनता पर इसका कितना असर होगा? देखिए पूरी रिपोर्ट।