Hanumangarh Vikas Jain Case: संगरिया कस्बे में चर्चित विकास जैन हत्याकांड का पुलिस ने 60 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की अलग-अलग दस टीमों ने मानव व तकनीकी इंटेलिजेंस के आधार पर हरियाणा के धर्मपुरा से मुख्य शूटर जलंधर सिंह उर्फ अमृतपाल, हरदीप सिंह उर्फ दीप, मखिन्द्र सिंह उर्फ लवली और मनप्रीत सिंह उर्फ मनी को दबोच लिया। मुख्य शूटर जलंधर सिंह तीन माह पहले पंचकुला में हुए सोनू माल्टा हत्याकांड में भी वांछित बताया गया है। #hanumangarh #vikasjaincase #latestnews #rajasthan #vikasjainmurdercase