गर्मी से हाल बेहाल, बीकानेर के अस्पताल में बढ़ी मरीजों की तादाद

 Rajasthan Heat Wave: गर्मी ने पूरे प्रदेश में अपना क़हर ढ़ा रखा है. ऊपर से सूरज आग उगल रहा है. गर्मी से बचने की तमाम कोशिश नाकाम हो रही है. बीकानेर (Bikaner) में इन दिनों मरीज़ों की तादाद में ख़ूब इज़ाफ़ा हो रहा है. लोग गर्मी से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित है. परेशान लोगों की अस्पतालों में लम्बी-लंबी लाइन देखी जा रही है. वहीं चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) और नर्सिंग अधिकारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है. ओपीडी में 30 फीसदी से ज़्यादा मरीजों के तादाद में इज़ाफ़ा देखा जा रहा है. हालांकि चिकित्सा विभाग ने अस्पतालों में मरीज़ों के लिए ख़ास इन्तज़ाम किया है. वार्डस में बेड्स ख़ास तौर से रिज़र्व रखा गया है. मगर डॉक्टरों का कहना है कि इलाज से बचाव बेहतर है. जहां तक हो सके गर्मी से बचने की कोशिश रहनी चाहिए.

संबंधित वीडियो