Heat Wave Alert: राजस्थान में जैसे ही अप्रैल का महीना का शुरु हुआ, गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया. राजस्थान के कई इलाक़ों में तापमान 40 के पार चला गया. रविवार को राजस्थान के सरहदी ज़िले बाड़मेर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. यह 26 साल में पहली बार था जब बाड़मेर में अप्रैल महीने में तापमान इतना चला गया. इसी बीच सोमवार को मौसम केंद्र जयपुर ने अगले दो दिन प्रदेश में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है. #RajasthanHeatwave #HeatStrokeAler #DehydrationWarning #weather #breakingnews