Heat Wave in Rajasthan: भरतपुर (Bharatpur) में भीषण गर्मी का दौर जारी है. सुबह से ही आसमान से आग बरस रही है और तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका है. लोग इस भीषण गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के पेय पदार्थ का उपयोग कर रहे हैं. जिसके चलते बाजारों में भी पेय पदार्थों की अधिक मांग है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी बहुत अधिक है. इसलिए लोग आवश्यक कार्य से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही लोग धूप से बचने के लिए गमछे का भी उपयोग कर रहे हैं. गर्मी से बचाव के लिए लस्सी, नींबू पानी, जूस और मटके के पानी का अधिक उपयोग हो रहा है.