Heat Wave in Rajasthan: इंसान ही नहीं बेजुबान भी झेल रहे हीट वेव की मार

Heat Wave in Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. आमजन से लेकर बेजुबान जानवरों तक गर्मी की वजह से परेशान हैं. वहीं जयपुर में की सबसे बड़ी हिंगोनिया गौशाला (Hingonia Gaushala) में हजारों गायें भीषण गर्मी से झुलस रही हैं. सैकड़ों गाय हीट वेव की चपेट में आ चुकी हैं. नगर निगम प्रशासन ने इसकी सुध लेते हुए यहां पानी का छिड़काव करना शुरू किया है. आइए आपको दिखाते है किस तरिके से बढ़ते तापमान नें बेजूबानो का जिना मुश्किल किया है.

संबंधित वीडियो