Heavy Rain In Jaipur: राजस्थान में मानसून की मेहरबानी के चलते भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। जिससे सड़कें दरिया तो नाले उफान पर हैं। वहीं, सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम अब राजस्थान में कमजोर होकर लो-प्रेशर में तब्दील हो गया है। जिसके चलते मौसम विभाग ने तीन दिन और भारी बारिश होने की आशंका जताई है।