Heroin Smuggling: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान बॉर्डर से हो रही हेरोइन तस्करी पर बड़ा खुलासा हुआ है. पिछले डेढ़ साल में 27 तस्करी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें सुरक्षा एजेंसियों ने करीब 300 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है, और 51 लोगों को गिरफ्तार किया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि गिरफ्तार हुए 30 से 35 आरोपी लोकल निवासी हैं, जिनका पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.