Rajasthan News: वैसे तो केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार जो भी सत्ता में रहते हैं, वह साहित्य की बात करते हैं. साथ ही साहित्य को बचाने की बात करते हैं. लेकिन असल में सरकार इसके लिए क्या कर रही है. इसका जीता जागता सबूत राजस्थान के भरतपुर में स्थित हिंदी साहित्य समिति है जो अब नीलाम होने की कगार पर है. 112 साल पुराणी हिंदी साहित्य समिति पर नीलामी की तलवार लटक रही है. राज्य सरकार की ओर से सहयोग न मिल पाने की वजह से ये समिति सालों से आर्थिक संकट झेल रही है, यहां के कर्मचारियों को वेतन न मिल पाने की वजह से अब कोर्ट ने नीलामी का नोटिस भेजा है. बता दें, आजादी की लड़ाई के समय भी समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा था. लेकिन इसके बावजूद इस धरोहर को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसी तरह का कार्य नहीं किया जा रहा है. बल्कि उलट इसकी नीलामी कराई जा रही है.