Hole in Heart : क्‍यों हो जाता है बच्‍चों के दिल में छेद, Doctor से जानें कारण, लक्षण और उपचार

  • 11:21
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2023
Sehat ki pathshala Ep- 7 | Hole In The Heart: बच्चे के जन्म के पहले ही ये जान सकते हैं कि कहीं उसके दिल में छेद तो नहीं है. मां के गर्भ में रहते हुए ही ईको कार्डियोग्राफी से इसका पता लगाया जा सकता है. इस जानकारी के बाद माता पिता क्या फैसला कर सकते हैं. गर्भवती मां क्या प्रीकॉशन ले सकती है. ऐसे तमाम सवालों के लिए एनडीटीवी की अन‍िता शर्मा (Anita Sharma) के साथ सेहत की पाठशाला में समझें एक्‍सपर्टस के साथ दिल के छेद से जुड़ी तमाम जानकारी.

संबंधित वीडियो