Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. राजस्थान के लगभग सभी जिलों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि कुछ जिलों का तापमान 47 डिग्री तक पहुंच चुका है. ऐसे में पूरा राजस्थान हीटवेव (Heat Wave) की चपेट में नजर आ रहा है. लू की वजह से लोगों पर इसका बड़ा प्रभाव देखा जा रहा है. वहीं अब अस्पतालों में बढ़ते मरीजों को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत प्रदेश के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.