Ranthambore Tiger Reserve: रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर कुतलपुरा गांव में घुसे बाघ को वन विभाग ने ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया है। वन विभाग इसे बाघिन कनकटी मान रहा है, जो दो लोगों की जान ले चुकी है। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत की और अंततः सफलता हासिल की।