राजस्थान के घुड़सवारों ने 350 KM का सफर तय कर इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में बनाई जगह

  • 4:58
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2024
Rajasthan News: राजस्थान के घुड़सवारों को रेगिस्तान (Desert) में सबसे लम्बा सफर तय करने के लिए इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स (India Book of Records) में जगह मिली है. रघुवेन्द्र सिंह दुनलोड (Raghuvendra Singh Dunlod) के नेतृत्व में मल्लिका सिंह, प्रीती वर्मा और नवनीत राज ने ये ख़िताब अपने नाम किया है, उनके साथ 15 और घुड़सवार भी शामिल थे. 6 दिन का ये सफर बीकानेर के गजनेर से शुरू हुआ और 350 किलोमीटर का सफर तय करते हुए ये नागौर (Nagaur) में खत्म हुआ.

संबंधित वीडियो