उदयपुर(Udaipur) के सुखेर निवासी 19 वर्षीय चंद्रशेखर(Chandrashekhar) ने एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है कि जब इरादे मजबूत हों और मेहनत सच्ची हो, तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसानी से हल हो जाती है। उन्होंने महज तीन महीने में कबाड़ से एक अनोखी और किफायती इलेक्ट्रिक बाइक तैयार की है, जो न केवल उनकी तकनीकी समझ और हुनर को दर्शाती है, बल्कि उनकी मेहनत और आत्मविश्वास की भी मिसाल बन गई है।