Kota में Farmer को कैसे हो रहा दोगुना फायदा?, देखें पूरी जानकारी

  • 8:08
  • प्रकाशित: अप्रैल 26, 2025

 Kota Mandi Bhav : कोटा में सरकार के अनाज से गेहूं के भंडार भर रहे हैं एमएसपी पर किसान अपनी फसल बेच रहे हैं और अब तक पचासी फीसदी से ज्यादा गेहूं की खरीदारी भी हो चुकी है । अगले दो महीने और भी गेहूँ की खरीदारी होगी । मौके पर गेहूं की खरीदारी से किसानों में आह बहुत ज्यादा खुशी है और किसान खुश हो भी क्यों ना अब आपको जरा कुछ तस्वीरें दिखाएँगे मंडियों के अंदर किसानों की कुछ तस्वीरें सामने आयी । दरअसल एमएसपी पर किसान अपनी फसल बेच रहे हैं और अब तक इसमें पचासी । फीसदी से ज्यादा गेहूँ की खरीदारी भी हो चुकी है । अब आप देखिए मंडियों के अंदर कट्टे लगे हुए है । गेहूँ आ चूका है और किसानों को इसमें बड़ा फायदा भी मिल रहा है ।

संबंधित वीडियो