एक ओर किसान मुनाफे के लिए रासायनिक खाद और कीटनाशकों का भरपूर उपयोग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ किसान जैविक खेती से हर साल लाखों रुपए कमा रहे हैं. भरतपुर जिले के भुसावर कस्बे के अधिकांश किसान जैविक खेती करने में रुचि ले रहे हैं. वैसे भी यह कस्बा पहले से ही बागवानी के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध रहा है. कस्बे के गांव बोराज निवासी जगदीश मीना पिछले 6 साल से संतरे की जैविक खेती कर हर साल लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.