Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध के गेट कई बार खुले फिर भी नहीं बुझ रही शहरों की प्यास इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है सिस्टम का कछुआ चाल .अक्सर अगस्त माह में झलकने वाला बीसलपुर बांध इस बार मानसून में सितम्बर माह आए पानी से पूर्ण जलभराव तक पहुंचा है. बांध में पानी की लगातार आवक बनी रहने से बांध परियोजना की ओर छोड़ा जा रहा पानी रविवार को बनास में पूरे वेग से दौड़ रहा है. शहर के पास बनास की नई पुलिया से पुरानी पुलिया की ओर नदी के दोनों छोर पर दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। रविवार को बीसलपुर बांध से फिर पानी की निकासी घटाई गई। बांध के गेट संख्या 7 से 12 तक 6 गेट खोलकर बनास में 48 हजार 80 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है. गेट संख्या 7 व 8 एक-एक मीटर, गेट संख्या 9 व 10 दो-दो मीटर, गेट संख्या 11 व 12 एक-एक मीटर तक खोलकर निकासी की जा रही है. त्रिवेणी का गेज 4.00 मीटर पर स्थिर है.