लंपी वायरस की चपेट में सैकडों गौवंश | Barmer | Skin Disease | Latest News

  • 3:15
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2025

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर के बाद चूरु जिले में लम्पी स्किन डिजीज ने एक बार फिर दस्तक दी है. यह खतरनाक वायरस गोवंश के लिए काल बन रहा है. जिले में हजारों गायें इस बीमारी की चपेट में हैं, जबकि सैकड़ों की मौत हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार, अकेले पथमेड़ा गौशाला में 20 से ज्यादा गोवंश ने दम तोड़ दिया है. इसके बावजूद पशुपालन विभाग का दावा है कि जिले में लम्पी से एक भी पशु की मौत नहीं हुई. यह दावा जमीनी हकीकत से बिल्कुल उलट है। #rajasthannews #barmer #lumpyskindisease

संबंधित वीडियो