SI Paper Leak Case: राजस्थान (Rajasthan) पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जोधपुर (Jodhpur) रेंज आईजी की टीम ने इस मामले में फरार चल रहे पति और पत्नी को गिरफ्तार कर किया है. इनमें आरोपी पति को गोवा से और उसकी पत्नी को राजस्थान में जोधपुर स्थित उसके घर से पकड़ा गया है. आरोपी पत्नी ने डमी कैंडिडेट बनकर दूसरे की जगह परीक्षा दी थी. उसका पति का इस पूरे कार्रवाई का कोर्डिनेटर था. दोनों आरोपियों को पेपर लीक केस की जांच कर रही एजेंसी एसओजी को सौंप दिया गया है.