IAS Rajendra ACB Raid: 13 प्लॉट, 16 बैंक अकाउंट IAS के पास इतनी संपत्ती कैसे?

  • 26:25
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024

ACB Raid IAS Rajendra Vijay: आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी ने बुधवार (2 अक्तूबर) को आईएएस राजेंद्र विजय के घर पर छापा मारा. जयपुर, कोटा और दौसा में सर्च किया. एसीबी को 13 प्लॉट के कागजात मिले थे. इनमें टॉक रोड पॉश कॉलोनी में बना बंगला, सी-स्कीम आशोक मार्ग पर बना कॉमर्शियल लग्जरी कॉम्प्लेक्स और जगतपुरा सहित अन्य पॉश एरिया के कॉमर्शियल प्लॉट शमिल थे.  

संबंधित वीडियो