Rajasthan News: दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) की स्पेशल सेल (Special Cell ) ने गुरुवार को अल कायदा के टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए राजस्थान ( Rajasthan ) के भिवाड़ी ( Bhiwadi ) से 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया. इन सभी के पास भिवाड़ी में हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने का जिम्मा था. इस आतंकी मॉड्यूल को रांची का रहने वाला डॉक्टर इश्तियाक लीड कर रहा था, जो बहुत ही जल्द देश में कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था. इस मॉड्यूल से जुड़े 8 और संदिग्ध आतंकी उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) और झारखंड से गिरफ्तार किए गए, जो फिलहाल दिल्ली पुलिस की कस्टडी में हैं, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. इस पूरी कार्रवाई के बारे में जानकर एक सवाल सबसे मन में उठा कि- अलकायदा ने भिवाड़ी को ही क्यों चुना? IG ने किया बड़ा खुलासा.