Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र की बनास नदी स्थित डिडायच रपट के पास अवैध खनन रोकने गई पुलिस और बजरी माफियाओं में संघर्ष हो गया. इस दौरान पुलिस की मार से एक ग्रामीण ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित बजरी माफियाओं ने पुलिस द्वारा काम में ली जा रही एक प्राइवेट गाड़ी में आग लगा दी और फिर जबरदस्त पथराव करते हुए पुलिसकर्मियों को वहां से दौड़ा दिया. माहौल खराब होने से पुलिस की टीम को बनास नदी में जान बचाकर भागना पड़ा.