Amarpura में 1001 दियों की पोशाक पहनकर की जाती है Mata की Arti, उत्साह के साथ की जाती है पूजा

  • 2:18
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024

Navratri Celebration: अमरपुरा(Amarpura) गाँव के रहने वाले भमर लाल प्रजापत ने पोशाक पर 1001 दीप लगाए और फिर दीप को जलाकर इक्कीस मिनट तक देवी माँ(Devi Maa) की आरती की. इस विशेष आरती को देखने के लिए संख्या में लोग पहुंचे. भवन लाल प्रजापत पहले गुजरात में काम करते थे और इसी दौरान उन्होंने एक मंदिर में एक साथ हजारों दीयों की आरती की परंपरा देखी. इसके बाद उन्हें उन्हें भी आईडिया आया उन्हें भी लगा की ये एक अच्छा तरीका है. #NavratriCelebration #AmarpuraVillage #1001DiyaArati #DeviMaa #InnovativeTradition

संबंधित वीडियो