Panther Attack: जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र के बागरैन गांव में बुधवार तड़के एक पैंथर के हमले से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे जंगल से भटक कर एक पैंथर आबादी क्षेत्र में घुस आया और गांव के ही पशुपालक कृष्ण कुमार के पशुबाड़े में बंधी गाय पर हमला कर उसे मार डाला. पैंथर ने कृष्ण कुमार पर भी झपटने की कोशिश की लेकिन वे बाल-बाल बच गए. इस घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. #PantherAttack #BharatpurNews #WildlifeAttack #ForestDepartment #CompensationDemand #SafetyMeasures #WildlifeManagement #HumanWildlifeConflict