भरतपुर (Bharatpur) में किसान पारंपरिक खेती (traditional farming) छोड़कर व्यावसायिक खेती की तरफ बढ़ रहे हैं । आखिर क्यों किसान कमर्शियल की खेती को ज्यादा महत्वपूर्ण मान रहे हैं । इस मुद्दे को समझने के लिए हमने किसान से भी बातचीत की है जो मूल रूप से तो उप के रहने वाले है लेकिन राजस्थान के भरतपुर में भी लीज पर खेत लेकर पचास लाख तक की कमाई कर रहे हैं । मुनाफे वाली खेती का क्या है राज हमारी इस खास रिपोर्ट में देखिए ।