दौसा में पारंपरिक खेती छोड़ किसान दोस्तों ने की बागवानी, सरकार से की ये मांगे

  • 7:53
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2024
दौसा (Dausa) के बांदीकुई (Bandikui) में दो किसान दोस्त पारंपरिक खेती को छोड़कर बागवानी लगाने में लगे हैं. दो किसान दोस्तों ने बेर की खेती कर कमाल कर दिया है. NDTV ने किसान पूरण सिंह गुर्जर (Puran Singh Gurjar) और राजू सिंह (Raju Singh) से बातचीत की जिनमें उन्होंने बताया की पारंपरिक खेती को छोड़कर बेर की बागवानी लगाना क्यों शुरू किया. देखिए ये खास रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो